🎂 आदरणीय श्रीमती ज्योत्सना महंत जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏💐
-वह नेत्री, जिसने भीड़ नहीं, जनता का दिल जीता है।
छत्तीसगढ़ की राजनीति में जहां प्रचार,शोर और दिखावे के नेता दिन-ब-दिन बढ रहे हैं,वही ज्योत्सना महंत जी ने बिना किसी हल्ला-गुल्ला,बिना कैमरा बुलाए, सिर्फ अपने काम से जनता का दिल जीता है। आज उनके जन्मदिन पर कोरबा की जनता एक बार फिर याद करती है कि कठिन चुनावी परिस्थितियों में भी जिस नेता ने जनता का भरोसा टूटने नहीं दिया - वह थी ज्योत्सना महंत। विरोधी कितनी भी ताकत झोंक ले, जनता का विश्वास खरीदा नहीं जा सकता - उनके लिए मेहनत, ईमानदारी और जमीनी काम चाहिए,जो महंत जी ने लगातार किया है।
कोरबा जैसे औद्योगिक और खनन क्षेत्र में जहां समस्याएं भी बड़ी है और राजनीति भी कठोर - वहां ज्योत्सना जी की सक्रियता और साहस किसी से छिपा नहीं।खनन कंपनियों की मनमानी पर सवाल उठाने की हिम्मत हर कोई नहीं करता। पर्यावरण-विनाश और जंगलों पर ख़तरे के बीच जब कई नेता चुप थे, तब ज्योत्सना महंत जी ने खुलकर केंद्र सरकार को पत्र लिखकर परसा कोल माइंस जैसे मुद्दों पर जनता की आवाज को संसद तक पहुंचाया।जो नेता के लिए खड़े होने से डरते हैं, उन्हें यह साफ दिखा दिया कि जनता का प्रतिनिधित्व हिम्मत से होता है, समझौते से नहीं
आज जब राजनीति में दिखावटी दौर चल रहा है,तब ज्योत्सना महंत जी ने विकास को अपना एजेंडा रखा - सड़कें, स्कूल, स्वास्थ्य, पानी, पंचायत भवन, अधिवक्ताओं के लिए लाइब्रेरी,हर काम आवाज से नहीं, काम से पूरा किया।यही वजह है कि जो लोग सोचते थे कि कोरबा आसानी से जीत लेंगे - 2024 में उन्हें करारा जवाब मिला।जनता ने बता दिया कि झूठे वादों की राजनीति अब नहीं चलने वाली और ज्योत्सना महंत जी जैसे स्थिर, भरोसेमंद और जमीनी नेता ही जनता की पहली पसंद है।
महिला नेतृत्व की बात आने पर कई लोग सिर्फ नारे लगाते हैं, लेकिन ज्योत्सना महंत जी ने इसे अपने काम से साबित किया है। राजनीति के हर दबाव,हर हमलें और चुनौती के बीच उन्होंने संयम भी दिखाया और जवाब भी दिया - वह भी काम से।यही असली नेतृत्व है।आज उनके जन्मदिन पर हम यह भी याद करते हैं कि जब प्रदेश और केंद्र की सत्ता उनके खिलाफ थी,तब भी वे जनता के साथ खड़ी रहीं और और जनता उनके साथ।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, आदरणीय ज्योत्सना महंत जी।
आपका नेतृत्व कोरबा की आवाज है- और यह आवाज न दबाई जा सकती हैं,न खरीदी जा सकती हैं। जनता ने आपको चुना है क्योंकि आप उनके लिए लड़ती है,न कि कुर्सियों और सौदो के लिए 🙏🔥🌹
#Jyotsna_Mahant #Charan_Das_Mahant #Congress #Voice_of_Chhattisgarh #Chhattisgarh_Congress